शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में बाउंड्री वाल भूमि पूजन कार्यक्रम
Date: 10-01-2026
शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में बाउंड्री वाल भूमि पूजन कार्यक्रम
09/01/2026 शासकीय नवीन महाविद्यालयबोरी में महाविद्यालय की सुरक्षा एवं आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एकमहत्वपूर्ण कदम के रूप में बाउंड्री वाल निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजनगरिमामय वातावरण में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षतामहाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कमर तलत मैडम द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिजनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप मेंश्री पवन शर्मा तथा फूंडा गांव की सरपंच श्रीमती दिल्ली बार मैडम की गरिमामयी उपस्थितिरही। भूमि पूजन विधिवत धार्मिक अनुष्ठान के साथसंपन्न हुआ। अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. कमर तलत मैडम ने बाउंड्री वाल निर्माणको महाविद्यालय की सुरक्षा,अनुशासन एवं शैक्षणिक वातावरण के लिए अत्यंत आवश्यक बताया तथाइसके शीघ्र पूर्ण होने की आशा व्यक्त की। मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र साहू ने महाविद्यालयके विकास हेतु जनभागीदारी समिति की निरंतर सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापकगणउपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरणमें संपन्न हुआ। अंत में महाविद्यालयपरिवार द्वारा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।