सेवानिवृत्ति विदाई समारोह-डॉ. तापस मुखर्जी
Date: 02-01-2026
शासकीय नवीन महाविद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक डॉ. तापस मुखर्जीके सेवानिवृत्त होने के अवसर पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रमकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कमर तलत ने की। समारोह में डॉ. तापस मुखर्जी के परिवार के सभी सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम के दौरान डॉ. तापस मुखर्जी ने अपने सेवाकाल एवं जीवन से जुड़े अनुभवोंको उपस्थित जनसमूह के समक्ष साझा किया, जिससे वातावरण भावुकएवं प्रेरणादायी हो गया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ. कमर तलत ने डॉ. मुखर्जी केशैक्षणिक योगदान, अनुशासन एवं विद्यार्थियों के प्रति समर्पण की सराहना करते हुएभावुक शब्दों में उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्री मोहित कुमार द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। विभिन्न वक्ताओंने डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व, कार्यशैली एवं महाविद्यालय के विकास में उनकेयोगदान पर प्रकाश डाला। अंत में उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवंउनके स्वस्थ, सुखमय एवं सक्रिय सेवानिवृत्त जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम मेंमहाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक अतिथि प्राध्यापक एवं ऑफिस स्टाफ उपस्थित होकरकार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया I
समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।