रेड क्रॉस इकाई शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी ने दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को कार्यालय जिला आयुष दुर्ग के सौजन्य से स्वास्थ्य सम्बन्धी कैंप
Date: 06-11-2025
रेड क्रॉस इकाई शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में स्वास्थ्य सम्बन्धी कैंप आयोजित किया गया i रेड क्रॉस इकाई शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी ने दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को कार्यालय जिला आयुष दुर्ग के सौजन्य से स्वास्थ्य सम्बन्धी कैंप आयोजित किया जिसमे डॉ विनीता चंद्राकर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी बोरी एवं फार्मासिस्ट श्री जवाहर लाल साहू ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | स्वास्थ्य सम्बन्धी कैंप में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं का डॉ. विनीता चंद्राकर एवं श्री जवाहरलाल साहू ने सामान्य जांच किया एवं स्वास्थ्य की बारीकियां भी बतलाई | कैंप के माध्यम से डॉ. विनीता ने छात्र छात्राओं के समक्ष दिनचर्या और ऋतुचर्या पर अपनी बात रखी, जिससे व्यक्ति निरोगी रहते हैं | आज के समय में सामन्यतः हर व्यक्ति बहुत व्यस्त हो गया है एवं स्वयं पर उसका ध्यान भी कम हो गया है जिससे उसका स्वास्थ्य बदलते मौसम में अक्सर खराब हो जाता है यदि व्यक्ति खुद पर केवल एक घंटे भी काम करे और समय पर खानपान , शयन एवं व्यायाम करे तो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ जाती है | इसके बाद ऋतुचर्या पर भी चर्चा की गयी जिसमे उन्होंने बतलाया कि ऋतुचर्या एक प्राचीन आयुर्वेदिक प्रणाली है जिसमें प्रत्येक ऋतु के अनुसार जीवनशैली और खान-पान को समायोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य मौसम के बदलावों के कारण शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों को कम करना और स्वास्थ्य को बनाए रखना है। यदि व्यक्ति इन दोनों आयुर्वेदिक पद्धति पर कार्य करे तो जीवन निरोगी बन जाएगा, स्वास्थ्य धन सबसे बड़ा धन होता है , यदि आपके पास करोड़ों रूपये हैं पर अस्वस्थ है तो जो भी धन आपने जीवन भर कमाया है वह किसी भी काम नहीं आयेगा | अतः निरोगी युवा ही उत्कृष्ट भारत का निर्माण कर सकते हैं | महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती कमर तलत ने रेड क्रॉस यूनिट बोरी को ऐसे आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की |