बिरसा मुंडा"की जीवनी एवं समाज में उनका योगदान "
Date: 16-10-2025
"बिरसा मुंडा"की जीवनी एवं समाज में उनका योगदान " विषय पर व्याख्यान का आयोजन
आज दिनांक 16/10/2025 को शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में समाजशास्त्र विभाग के
तत्वाधान में "बिरसा मुंडा की जीवनी एवं समाज में उनका योगदान " विषय पर एक दिवसीय
व्याख्यान का आयोजन किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ अमरनाथ
शर्मा, मुख्य वक्ता डॉ तापस मुखर्जी एवं अन्य वक्ता के रूप में डॉ हंसराज ठाकुर उपस्थित रहे।