केमिकल संगठन स्पेक्ट्रम-2025

केमिकल संगठन स्पेक्ट्रम-2025
Date: 14-10-2025

शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में दिनांक 17 सितंबर 2025 को रसायन विभाग द्वारा केमिकल संगठन स्पेक्ट्रम का गठन किया गया I जिसके अध्यक्ष एमएससी फाइनल के विद्यार्थी चंद्रपाल वर्मा उपाध्यक्ष कुमारी वेणु पटेल सचिव अमर दास एवं सहसचिव कुमारी चेतन को बनाया गया I सभी पदाधिकारी को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कमर तलत द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया I इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि प्राध्यापक उपस्थित थे

Related Photo