राष्ट्रीय गणित दिवस 2025-26

 

शासकीय नवीन महाविद्यालय, बोरी में दिनांक 22 दिसंबर 2025 को महान गणितज्ञश्री श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गणित दिवस का आयोजन कियागया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कमरतलत द्वारा कीगई। कार्यक्रम केप्रभारी एवं संयोजक श्री सुरेन्द्र कुमार मेहर, विभागाध्यक्ष, गणित विभाग रहे। इस अवसर पर डॉ. तपस मुखर्जी द्वारा गणित विषय के महत्व,उपयोगिता एवं रामानुजन के योगदान पर आधारित एकअत्यंत प्रेरणादायक एवं सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकोंने सराहा। गणित दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों कीरचनात्मकता एवं बौद्धिक क्षमता को प्रोत्साहित करने हेतु रंगोली प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता काआयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया औरगणित के प्रति अपनी समझ को सृजनात्मक रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम कासंचालन श्री आशुतोष साहू द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमोहित कुमार ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवंविद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। यह आयोजन विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि जागृत करने एवं महान गणितज्ञश्री रामानुजन के योगदान से परिचित कराने की दिशा में अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायकसिद्ध हुआ I